Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Benefits of Cycling

 

ज्यादा समय तक दिखेंगे जवान
ज्यादा न सही एक्सरसाइज के तौर पर ही कुछ घंटे साइकिलिंग करने से ब्लड सेल्स और स्किन में ऑक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति होने से आपकी त्वचा ज्यादा अच्छी और चमकदार रहती है। यानि कि हमउम्र लोगों से आप अधिक यंग दिखाई देगें। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्िक अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनीवर्सिटी में लंबी रिसर्च के बाद ये फैक्ट सामने आया है।

रात को आएगी बेहतरीन नींद
अगर आप सुबह सुबह कुछ देर तक साइकिलिंग करतें हैं, तो रात को आपको बेहतरीन नींद आएगी, यानि नीदं न आने की प्राब्लम पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। अर्ली मॉर्निंग साइकिल चलाने से आपको थकान हो सकती है, लेकिन वो कुछ देर की होगी, पर उसका फायदा शानदार होगा।

होंगे कम बीमार
यूनीवर्सिटी ऑफ कैरोलाइना में एक रिसर्च के बाद पाया गया कि जो लोग हफ्ते के पांच दिन कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाते हैं। उनकी बॉडी की इम्यून सेल्स ज्यादा एक्टिव रहती हैं और वो व्यक्ित, एक्सरसाइज न करने वाले किसी भी दूसरे व्यक्ित से 50 प्रतिशत कम बीमार पड़ता है।

फिजीकिल रिलेशन बनाए बेहतर
साइकिलिंग करने वाले की बॉडी की तमाम मशल्स हेल्दी और मजबूत हो जाती हैं। जिससे उनकी सेक्सुअल पावर भी बढ़ती है। कॉरनेल यूनीवर्सिटी की एक रिसर्च के रिजल्ट से पता चलता है कि रोजाना कुछ देर साइकिलिंग करने वाले पुरुष या महिला दूसरे हमउम्र लोगों की अपेक्षा शारीरिक संबंधों में ज्यादा बेहतर होते हैं।

बढ़ेगी ब्रेन पावर
साइकिलिंग करने वाले की मेमोरी यानि ब्रेन पावर ऐसा न करने वाले की तुलना में 15 परसेंट ज्यादा होता है। अमेरिका की इलिनॉय यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने एक रिसर्च बाद पाया कि साइकिल चलाने आपका दिल मजबूत होता है। साथ ही इससे आपकी बॉडी में नई ब्रेन सेल्स भी बनती रहती हैं। यानि कि अब हम कह सकते हैं कि 'साइकिल चलाओ मेमोरी बढ़ाओ'


आपका बॉस रहेगा खुश
आप सोच रहे होंगे कि साइकिलिंग करने से बॉस कैसे खुश होगा। दरअसल रिसर्च बताती है कि साइकिलिंग जैसी एक्सासाइज करने वाले लोग अपने ऑफिस वर्क से ब्रेक कम लेते हैं। साथ ही किसी भी टास्क को टाइम पर पूरा करने के मामले में वो औरों से ज्यादा बेहतर होते हैं। हमे अफसोस है कि रिसर्च यह नहीं कहती कि साइकिलिंग करने से आपको प्रमोशन भी मिल जाएगा।


परिवार के साथ करिए इंज्वाय
साइकिलिंग एक ऐसा काम या एक्सरसाइज है, जिसे आप अपनी वाइफ और बच्चों के साथ भी मजे से कर सकते हैं। पार्क या स्मॉल पिकनिक पर जाना हो तो साइकिल आपके परिवार की शानदार साथी साबित होगी। यानि हेल्थ और इंज्वायमेंट दोनों के लिए आसाना बहाना बन सकती है साइकिलिंग।

अब मजे से खाइए हाई कैलोरी स्नैक्स
जिन लोगों को समोसे, कचौरी, कोल्डड्रिंक या दूसरे हाई कैलोरी स्नैक्स खाना बहुत पसंद है, लेकिन इन्हें खाने से मिली एक्स्ट्रा कैलोरी को गलाना है उनके लिए मुश्किल। ऐसे में साइकिलिंग करके आप कंज्यूम की हुई एक्स्ट्रा कैलोरी को बड़े आराम से बर्न कर सकते हैं।

बढ़ा हुआ वेट मजे से करिए कम
साइकिलिंग करने से आप अपना वेट भी कंट्रोल में रख सकते हैं। ब्रिटिश रिसचर्स ने दावा किया है कि अगर आप हर रोज कम से कम आधा घंटा साइकिलिंग करते हैं तो साल में अपना 5 किलो वजन कम कर सकते हैं। या कहें कि साइकिल चलाने से आपकी बॉडी एक्स्ट्रा वेट गेन नहीं करेगी।

जिएं जी भर के
अमेरिका और ब्रिटेन में काफी सालों तक चली रिसर्च के बाद पाया गया कि जो लोग अपनी लाइफ में काफी समय तक रोजाना लगभग 45 मिनट साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करते हैं, वो ज्यादा उम्र तक हेल्दी और फिट रहते हैं। मतलब ये है कि साइकिलिंग करने वाले को हॉर्ट डिजीज, मोटापा, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियां होने की पॉसिबिलिटी, एक्सरसाइज न करने वालों की तुलना में करीब आधी होती है। तो फिर चलाओ साइकिल और जियो जी भर के। अगर अभी तक नहीं की है ये शुरुआत तो देर किस बात की, आप भी कर सकते हैं साइकिलिंग की शानदार शुरुआत Cyclopaths Delhi के साथ। फन और फिटनेस के हजारों दीवानों के साथ साइकिलिंग करने के लिए आज ही दिल्ली के बेस्ट साइकलिंग ग्रुप से जुड़े

साइकलोपैथ दिल्ली का सबसे बेहतरीन साइकलिंग ग्रुप है, दिल्ली के बेस्ट साइकलिस्ट इस ग्रुप से जुड़े हुए है और इसे चलाते है | इस ग्रुप में सुबह को रोज साइकलिंग राइड आयोजित की जाती है, जिसके तहत एक प्लान बनाया जाता है और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया जाता है उसमे दिए समय के अनुसार सभी राइडर मिलते है और निश्चित जगह पर साइकल से जाते है वो जगह राइडर की इक्छा अनुसार होती है कभी लम्बी राइड तो कभी छोटी कभी खाने पीने वाली राइड तो कभी ऐतहासिक जगहों का दर्शन |

इस ग्रुप से जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार की कोई फ़ीस शुल्क नहीं है, केवल एक साइकल लीजिये और राइड पर आ जाइए , सर पर लगाने के लिए हेलमेट और लाईट हो तो अच्छा

इस ग्रुप का फेसबुक पेज आपसे साझा कर रहा हूँ

Cyclopaths Delhi

Make cyclopaths friend: https://www.facebook.com/cyclopathsdelhi/

और ये इस ग्रुप के एक सदस्य का व्हाट्सएप नंबर

9650545555

इनसे संपर्क करके आप ग्रुप के मेम्बर बन सकते है और राइड्स का आनंद उठा सकते है

Post a Comment

0 Comments